Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय व सीपेड डोईवाला द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन

ज्योति यादव, डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एन ए पी एस के प्रतिनिधि रविंद्र सिंह एवं ललित मोहन सिंह सामंत तथा सिपेट डोईवाला के प्रतिनिधि बलबीर शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को कौशल विकास परियोजना से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महोदय डॉ डी सी नैनवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्किल डेवलपमेंट के समन्वयक व संयोजक डॉ अफरोज इकबाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों का स्वागत डॉ पी एस खाती ,डॉ त्रिभुवन खाली एवं डॉक्टर नूर हसन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रविंद्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया गया उनके द्वारा कौशल विकास परियोजना के अहम मुद्दों को विद्यार्थियों को समझाया गया तथा सभी विद्यार्थियों का कौशल विकास परियोजना की वेबसाइट पर https://www.apprenticeshipindia.gov.in/login रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया।


सिपेट प्रतिनिधि बलबीर शर्मा प्लास्टिक इंजीनियरिंग कोर्सेज डिप्लोमा सर्टिफिकेट आदि कोर्सेज के संदर्भ में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। तदोपरांत डॉक्टर पी एस खाती द्वारा सभी माननीय अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया इसी तरह से आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Exit mobile version