Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

oplus_2

ज्योती यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया। शिविर में कुल 64 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। आगामी 28 मार्च को शिविर का समापन होगा। जिसके उपरांत शिविर का रिपोर्ट कार्ड प्राचार्य को सौंपा जाएगा। शिविर का कार्यस्थल केशवपुरी बस्ती निर्धारित है जबकि विश्राम गृह के रूप में बालिका छात्रावास चुना गया है। शनिवार को महाविद्यालय में एनएसएस के शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डीपी भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के शिविर छात्रों को समाज की वास्तविकता से अवगत कराते हैं। इसके माध्यम से वे नई चीजें सीखते हैं और उनके कौशल विकास में सहायता मिलती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिविर से प्राप्त अनुभव उनके जीवन में अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करेगा।

एनएसएस अधिकारी डॉ किरण जोशी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से छात्र-छात्राएं यह समझ सकेंगे कि घर से दूर अनुशासित जीवन जीने का क्या महत्व है। शिविर के माध्यम से छात्र छात्राएं समाज की समस्याओं को पहचानने, उनका समाधान निकालने और सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में योगदान देंगे।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद सुरेश सैनी, डॉ एनडी शुक्ला, विवेक लोधी, राज किरण शाह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version