Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भीषण हादसाः गहरी खाई में गिरी बस, 9 की मौत

बैतड़ी। भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में रात हुई बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में 34 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए डड़ेलधूरा और धनगड़ी के अस्पतालों में भेजा गया है। रात बैतड़ी से महेंद्रनगर के लिए चली पवनदूत यातायात की रात्रिकालीन बस रात 10 बजे पाटन के खोड़पे बाजार के नजदीक छह सौ मीटर खाई में गिर गई। दुर्घटना में प्रहरी जवान रण बहादुर चंद, कर्मचारी कवींद्र जोशी, सित्तड़ गांव के करन सिंह ऐर, दार्चुला के तर्कराज गिरी, जगन्नाथ ओझा, कंचनपुर की विजना धामी, धनगड़ी के नरेंद्र चौधरी, ऋषिराम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। कंचनपुर की 15 वर्षीय कितीका कार्की की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। दुर्घटना में गंभीर 12 घायलों को धनगड़ी और 22 को डड़ेलधूरा अस्पतालों में भेजा गया। बैतड़ी के पुलिस अधीक्षक नारायण प्रसाद अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का कारण क्षमता से अधिक यात्री होना या चालक को झपकी आना हो सकता है। घटना की जांच अनुसंधान शाखा को दी गई है। नेपाल के पहाड़ी जिलों में सरकार ने रात्रि बस सेवा को अनुमति दी है। ऐसे में दुर्घटना होने पर राहत एवं बचाव कार्य करना बेहद कठिन होता है।

Exit mobile version