Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी में सात मंत्रियों ने ली शपथ, अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा

seven-ministers-sworn-in-in-up-akhilesh-yadav-hits-out-at-up-government

उत्तरप्रदेश :उत्तरप्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का विस्तारी हो गया है,योगी सरकार ने सात नए मंत्री बनाये गए हैं, यूपी में जीतीन प्रसाद, छत्रपाल सिंह, पल्टू राम, संगीता बलवंत, संजीव कुमार, दिनेश खटिक और धरमवीर सिंह ने मंत्री पद कि शपथ ली. राजपाल आनंदी बेन ने सभी को मंत्री पद कि शपथ दिलवाई.  शपथ ग्रहण समहरों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हिस्सा लिया. शपथ लखनऊ के राजभवन में करवाई गयी.

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा

यूपी कैबिनेट विस्तार पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला और कहा कि सरकार कस जाती कस अनुसार मंत्री बनाने से कुछ नहीं होगा, बीजेपी सरकार जाती जनगणना  से क्यों दार रही है, साथ ही कहा जिस प्रकार से प्रतापगढ़ में बीजेपी संसाद को दौड़ाया गया उससे जनता कि नाराजगी का साफ़ पता चलता है.

रिपोर्ट संध्या कौशल 

Exit mobile version