Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सीरम इंस्टीट्यूट  ने कम किए कोरोना के टीके दाम, अब 400 नहीं 300 रुपये में मिलेगा टीका

There is news of relief about the price of the Kovishield vaccine. Actually, the Serum Institute has reduced its price from Rs 400 to Rs 300 for the states. Let us know that the serum has reduced the price of one dose of vaccine only for the state governments. There is no change in prices for private hospitals yet. That is, private hospitals will have to pay only 600 rupees. Poonawalla, CEO of Serum Institute, tweeted about the price reduction of Kovishield. He wrote in his tweet that, taking a philanthropic step on behalf of the serum, I immediately reduce the vaccine price from Rs 400 to Rs 300 for the states. This will save crores of rupees from the funds of the state governments. With this, more vaccination can be done and people's lives will be saved.

कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत को लेकर राहत की खबर आ रही है। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए इसकी कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दिया है। बता दें कि सीरम ने वैक्सीन के एक डोज की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए घटाई हैं। निजी अस्पतालों के लिए अभी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  यानी, निजी अस्पतालों को अभी 600 रुपये ही चुकाने होंगे।

कोविशील्ड की कीमत घटाए जाने के बारे में सीरम संस्थान के सीईओ पूनावाला ने ट्वीट करके दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सीरम की तरफ से एक परोपकारी कदम उठाते हुए, मैं तुरंत ही राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये करता हूं। इससे राज्य सरकारों के फंड से करोड़ों रुपये बचेंगे। इससे और अधिक वैक्सीनेशन किया जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

Exit mobile version