Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी देहरादून के “इंद्रेश अस्पताल” पर गंभीर आरोप , मरीज की मौत के बाद भी परिजनों से मंगवाई दवाइयां

Dehradun - There has been a big news from the capital Dehradun where the famous Indresh Hospital in Dehradun has been accused that even after the death of the patient, medicines were received from the family from the hospital. Yes, the relatives of the deceased patient have accused the Indresh Hospital administration that even after the death of their patient Prabhu Pandit, the doctors asked for medicines from us. Let us tell you that the deceased Prabhu Pandit was admitted in the ICU of Indresh Hospital on the 2nd. On the other hand, the local police says that so far we have not received any written complaint from the family. It is worth noting that this is not the first time that Indresh Hospital has been accused of such a serious matter, even before this, many serious allegations have been made on the hospital.

देहरादून – राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने  रही है  जहां देहरादून के नामी इंद्रेश अस्पताल पर आरोप लगाया गया है कि मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल की ओर से परिजनों से दवाइयां मंगवाई गई । जी हां मृत मरीज के परिजनों ने इंद्रेश अस्पताल प्रशासन पर यह आरोप लगाया है की उनके मरीज प्रभु पंडित की मौत होने के बाद भी डॉक्टरों द्वारा हम से दवाई मंगवाई गई । आपको बता दें कि मृतक प्रभु पंडित को बीती 2 तारीख को इंद्रेश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था ।

वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की तरफ से हमें लिखित में कोई भी शिकायत नहीं मिली है । गौर करने वाली बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है इंद्रेश अस्पताल पर ऐसा गंभीर आरोप लगा हो , इससे पहले भी अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगते आ रहे है ।

 

 

Exit mobile version