देहरादून: पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल आज भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुई । अपने पति शहीद मेजर के विभूति शंकर ढौंडियाल के नक्शे कदम पर चल रही निकिता कौल ने आज पूरे भारत को गर्व महसूस कराया। इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए गर्व महसूस करते हुए लिखा कि पुलवामा हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल जी की पत्नी श्रीमती निकिता जी का सेना में भर्ती होना ना केवल उनके वीर पति को सच्ची श्रद्धांजलि है अपितु उत्तराखंड के लिए भी गौरव का क्षण है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पति विभूति के शहीद होने के महज 6 महीने बाद निकिता ने शॉर्ट सर्विस कमिशन का फॉर्म भरा था । परीक्षा पास कर उन्होंने सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया । दोनों पड़ाव को पार करने के बाद निकिता ने कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग चेन्नई से पूरी की । कड़ी मेहनत करने के बात निकिता कौल आज लेफ्टिनेंट के तौर पर आर्मी जॉइन कर रही हैं।