Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मुंशी प्रेमचंद व उधम सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

Doiwala - Today, on the occasion of the birth anniversary of the great novel Emperor Munshi Premchandra by all the farmer brothers in the sugarcane committee of Doiwala under the banner of United Kisan Morcha, all the farmers paid tribute to him on the occasion of the martyrdom day of Shaheed Udham Singh. On this occasion, Satish Dholkhadi described the condition of the farmers through his voice, Gangadhar Nautiyal said that Premchandra ji was a great litterateur, Udham Singh was a great revolutionary, he worked in a period when the freedom movement from the British Empire was going on. .. On this occasion, all the farmers of United Kisan Morcha organized a seminar to solve the problems of the farmers. In this seminar, Daljit Singh, Umaid Bora, Zahid Anjum, Inderjit Singh, Gurdeep Singh, Jasvir Singh, Gurpal Singh, Gangadhar Nautiyal, Harvansh Singh, Satish Dholkhadi, etc. all the farmers of United Kisan Morcha were present.

रिपोर्ट – ज्योति यादव

डोईवाला – आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले डोईवाला के गन्ना समिति मे सभी किसान भाइयों द्वारा महान उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र के जन्म दिवस के अवसर पर वह शहीद उधम सिंह की शहादत दिवस के मौके पर सभी किसानों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।  इस मौके पर सतीश धोलखाडी अपने सुरों के माध्यम से किसानों की स्थिति का बखान किया, गंगाधर नौटियाल ने कहा कि प्रेमचंद्र जी एक बहुत बड़े साहित्यकार वह उधम सिंह बड़े क्रांतिकारी थे उन्होंने ऐसे दौर में कार्य किया जब ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी का आंदोलन चल रहा था ।

इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी किसानों ने, किसानों की समस्या समाधान को लेकर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया । इस विचार गोष्ठी में, दलजीत सिंह, उम्मेद बोरा, जाहिद अंजुम, इंदरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, जसवीर सिंह, गुरपाल सिंह, गंगाधर नौटियाल, हरवंश सिंह, सतीश धोलखाडी आदि सभी संयुक्त किसान मोर्चा के किसान उपस्थित रहे ।

Exit mobile version