
ज्योती यादव डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में करियर काउंसलिंग सेल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 180 छात्रऔर छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल ने की।
मुख्य वक्ता कवि सुंदरियाल ने करियर संबंधी अनेक विषयों की जानकारी देते हुए इस बात पर जोर दिया कि हमेशा ही अपने रुचि के विषयों को प्राथमिकता देते हुए ज्ञानार्जन करना चाहिए। ऐसा करने पर ही छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे। उन्होंने करियर के नए एवम विविध आयामों पर विस्तार से चर्चा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल ने करियर संबंधी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया जिससे वे अपना भविष्य सही दिशा में निर्धारित कर सकें।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ राखी पंचोला ने अपने विचार रखे और कार्यक्रम का संचालन किया। करियर काउंसलिंग सेल के सदस्य डॉ पल्लवी मिश्रा एवं डॉ पूरन सिंह खाती ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
स्वामी राम हिमालय यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में आये विशेषज्ञ कवि सुन्दरियाल और शिवा को महाविधालय प्राचार्य द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ पंकज पाण्डे, डॉ संजीव नेगी, डॉ शशि बाला उनियाल ने सहयोग प्रदान किया।