Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अटल उत्कर्ष इंटर कॉलेज दूधली में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास परियोजना द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला तहसील के दूधली ग्राम सभा मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अटल उत्कर्ष इंटर कॉलेज में बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया गया।

शुक्रवार को इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कई तरह के गुर सिखाए गए। जिससे बालिकाएं स्वयं को सुरक्षित व आत्मनिर्भर बना सके। एक दिवसीय कार्यशाला में इंटर कॉलेज में अध्ययनरत बालिकाओं को जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता ललित पंत द्वारा किया गया वह बालिकाओं को प्रशिक्षण राजीव सकलानी द्वारा दिया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 50 बालिकाओं को जूडो कराटे व सेल्फ डिफेंस का अभ्यास कराया गया। साथ ही डोईवाला कोतवाली पुलिस की ओर से बालिकाओं को गौरा शक्ति ऐप की जानकारी दी गई।

कक्षा 9वीं की वंशिका ने बताया की इस प्रकार के प्रशिक्षण से बालिकाओं सुरक्षित व आत्मनिर्भर बना सकेंगी। पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कहा कि आज के समय में आत्म सुरक्षा बेहद जरूरी है बाल विकास विभाग द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक उमा बिजलवाण ने विभागीय योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका ए उपस्थित रहे साथ ही इस दौरान प्रधानाचार्य सुधांशु असवाल, उप प्राचार्य राजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष अजय रावत, मुकेश कोहली,आनंदी यादव, सुनीता, रचना रावत, ललित पंत,सुषमा, आदि मौजूद रहे।

 

Exit mobile version