उत्तराखंड

Self Employment Fair Organized : बहुउद्देशीय शिविर तथा रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन

Self Employment Fair Organized : डोईवाला। जिला प्रशासन द्वारा डोईवाला के आशीर्वाद वेडिंग पॉइंट में शानिवार को जिला उद्योग केंद्र देहरादून द्वारा प्रायोजित बहुउद्देशीय शिविर तथा रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की।

Self Employment Fair Organized : प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं के संदर्भ में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा शिविर में ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों के आवेदन भी भरे गए तथा शिविर में सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कंपनियां जैसे कि फेबसोल, सोलतेच, बोडीकेअर, सुकेअर फार्मूलेशन, फ़िल्मतिक पैकेजिंग, सिपेट, जल संस्थान,  द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Self Employment Fair Organized : आम जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलता है

कंपनियों द्वारा मशीन ऑपरेटर, ऑपरेटर प्रिंटिंग, ऑपरेटर नेटवर्किंग कार्य हेतु जिसकी  शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट है को रोजगार हेतु चयनित किए गये तथा श्रम विभाग द्वारा ई-श्रमिक कार्ड तथा जीएसटी मित्र द्वारा समाधान एवं जन सुविधा केंद्र संबंधी सुविधाओं का कार्यक्रम निर्धारित किया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऐसे बहुउद्देशीय शिविरों व स्वरोजगार मेंलो के माध्यम से आम जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलता है।

Self Employment Fair Organized : युवाओं को जानकारी का अभाव रहता

पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कहा कि कहीं बार युवाओं को जानकारी का अभाव रहता है इसीलिए जिला उद्योग केंद्र व स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में सहायता मिलेगी और उन्हें हर क्षेत्र की पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

Self Employment Fair Organized : इस दौरान राज्य मंत्री आदि उपस्थित रहे

इस दौरान राज्य मंत्री बृज भूषण गैरोला, महाप्रबंधक जिला उद्योग अंजनी रावत, अलका पांडे, रणवीर सिंह नेगी, डीएस आश्वाल, विवेक शाह, अमित भट्ट, माधवलाल ध्यानी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर के एस भंडारी, विजय सिंह रावत, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर नोएडा महेश प्रताप सिंह, एडीओ समाज कल्याण, शैलेश सिंह हैंडीक्राफ्ट, प्रमोशन ऑफिसर विनोद अग्रवाल उत्तराखंड जल संस्थान, भाजपामंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजकुमार, अशोक, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, वर्षा वर्मा, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह रावत, नगर पालिका परिषद से सचिन सिंह रावत, सिद्धार्थ चंद्रभान पाल, पूर्व सभासद सुंदर लोधी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- ज्योति यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0