Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Selected As Jail Superintendent : कोटद्वार की बेटी संभालेगी यूपी की जेल, बतौर जेल अधीक्षक ली शपथ

Selected As Jail Superintendent

Selected As Jail Superintendent

Selected As Jail Superintendent : जेल अधीक्षक के पद पर चयनित कोटद्वार की अदिति श्रीवास्तव ने गुरुवार को लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई।

Selected As Jail Superintendent : अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह

जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्रिपाठी, डीआईजी रवि शंकर छवि, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी, अधीक्षक एके. सिंह और अधिशासी अधिकारी डीपी सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version