ज्योति यादव डोईवाला: उत्तराखंड ,डोईवाला: गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इस दौरान दोपहर में सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं है। बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां अचानक खड़ी लोडर में आग लग गई। डोईवाला केशवपुरी रोड निवासी अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि ये पिकअप गाड़ी लगभग 2 साल से ज्यादा के समय से यहां पर खड़ी थी, जिससे यह पिकअप लगभग सड़ चुकी थी तो इसके मालिक विशाल अग्रवाल ने इसे एक स्थानीय कबाड़ी को बेच दिया। जब कबाड़ी गाड़ी का लोहा गैस वेल्डिंग से काटने लगा तो गाड़ी में अचानक चिंगारी से आग लग गई और बढ़ती गर्मी ने उस आग को बढ़ावा दिया। जब आसपास के लोगों ने वहां आग और धुआं देखा तो उसे तुरंत बुझाने के लिए पानी डालकर आग पर काबू पाया। किसी भी तरह की कोई गंभीर दुर्घटना मौके पर नहीं हुई। लेकिन लोडर जलकर नष्ट हो गया। आसमान से बरस रहे अंगारों से मौसम काफी गर्म हो गया है। सुबह से ही सूरज की तल्ख किरणें लोगों के बदन को झुलसा ने लगती हैं इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं दोपहर के समय बाजार वे सड़कों पर सन्नाटा फैल जाता है। जरूरतमंद लोग ही सड़क पर दिखाई देते हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग दोपहर में अपने घर के अंदर या पेड़ कि छांव में रहते हैं। और जो लोग घर के बाहर निकलते हैं। कुछ दूरी तय करने के बाद उन्हें पानी की जरूरत होती है।
Related Articles
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदेश की खुशहाली के लिए किया गया हवन…!
January 11, 2023
नैनीताल जिले में सलमान खुर्शीद के आवास पर उपद्रवियों ने की आगजनी, 20 पर मुकदमा दर्ज
November 15, 2021
डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सदस्यो और छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने की शपथ ली…
May 31, 2024
Kumaon’s Dominance In Congress Increased : उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ी अटकलों के बाद मिला, अपना प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष..
April 11, 2022