हरिद्वार – यह नजारा हरिद्वार के श्यामपुर में पीली नदी का है । दरअसल हरिद्वार के श्यामपुर में पीली नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है । जिसके कारण बीती रात 4 मजदूर नदी के बीच में टापू पर सोए हुए थे। जानकारी के अनुसार रात में बारिश होने से नदी का जलस्तर बढ़ गया और यह चारों मजदूर टापू पर ही फस गए । वहीं सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर पाने में सफल रही ।