Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगारों का सचिवालय कूच|

Secretariat of trained unemployed traveled to demand appointment

देहरादून। नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सचिवालय कूच किया। वहां पहले से ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े प्रदर्शनकारी सड़क में ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे का कहना है कि सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया के चलते बेरोजगारों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में बीपीएड बेरोजगार उम्र की सीमा को पार करते जा रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार वास्तविक योग्यता रखने वाले हम प्रशिक्षितों को लंबे समय से दरकिनार कर रही है। उन्होंने कहा कि कई प्रशिक्षित बेरोजगार लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है। ऐसे में उन्हें मजबूरन सचिवालय कूच करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। इस दौरान सुभाष रोड में धरने पर बैठे प्रशिक्षित बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर सचिव से मिलने की जिद पर अड़ गए। तब कहीं जाकर मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रशिक्षित बेरोजगारों के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव से मुलाकात की और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।

Exit mobile version