Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में ‘ब्लैक फंगस’ से दूसरी मौत

Dehradun: A big news is coming out from Uttarakhand where the second death has been recorded in the state due to black fungus infection. A 72-year-old woman has died at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Rishikesh. Please tell that the woman was a resident of Aligarh, UP. On Tuesday, five new cases of black fungus have been reported in the institute. Due to which the number of patients infected with black fungus in AIIMS Rishikesh has reached 30 now. Out of this, two patients have died. While a patient has also been discharged after recovering. According to the latest information, 27 people suffering from Mucromasis (Black Fungus) are being treated in AIIMS Rishikesh. . Out of these, a total of 11 patients are yet to undergo surgery.

देहरादून : उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ब्लैक फंगस संक्रमण की वजह से प्रदेश में दूसरी मौत दर्ज हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) ऋषिकेश में एक 72 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। बता दें, कि महिला अलीगढ़ यूपी की रहने वाली थी । बीते मंगलवार को संस्थान में ब्लैक फंगस के पांच नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 30 पहुच चुकी है । इसमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।ताजा जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में म्युक्रोमैसिस (ब्लैक फंगस) से ग्रसित 27 लोगों का इलाज चल रहा है। । इनमें से कुल 11 मरीजों की सर्जरी होनी बाकी हैं।

 

Exit mobile version