देहरादून : उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ब्लैक फंगस संक्रमण की वजह से प्रदेश में दूसरी मौत दर्ज हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) ऋषिकेश में एक 72 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। बता दें, कि महिला अलीगढ़ यूपी की रहने वाली थी । बीते मंगलवार को संस्थान में ब्लैक फंगस के पांच नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 30 पहुच चुकी है । इसमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।ताजा जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में म्युक्रोमैसिस (ब्लैक फंगस) से ग्रसित 27 लोगों का इलाज चल रहा है। । इनमें से कुल 11 मरीजों की सर्जरी होनी बाकी हैं।