Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विकासनगर में बिना परमिट सवारियां ढो रही आठ बसें सीज।

policevks ddn

विकासनगर। डग्गामारी कर सेलाकुई से उत्तर प्रदेश बिना परमिट सवारी ले जाने पर पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने आठ बसें सीज की। टीम की कार्रवाई से प्राइवेट बस संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही।  विगत कई दिन से औद्योगिक नगरी सेलाकुई से उत्तर प्रदेश के बरेली, लखीमपुर व अन्य जिलों को अवैध रूप से बिना परमिट के सवारियां भर कर ले जा रही बसों की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसके चलते एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने टीम बनाकर औद्योगिक नगरी में चेकिंग की। सेलाकुई में चेकिंग के दौरान 8 प्राइवेट बसों को बिना परमिट के पकड़ा गया। एआरटीओ द्वारा मांगे गए कागजात में परमिट नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि ये सभी बसें उत्तराखंड में अवैध रूप से डग्गामारी कर रही थी। बसों से मजदूरों को यूपी के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी आदि जिलों तक लाया ले जाया जा रहा था। एआरटीओ के अनुसार डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Exit mobile version