संवाददाता(देहरादून): राजधानी दून पुलिस के तडके चले आपरेशन में अभी तक की सबसे बडी सटटे के विरूद्ध कार्रवाई हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय जयसवाल नाम का एक व्यक्ति, जो पूर्व में भी जुआ व सट्टा खिलाने के आरोप में जेल जा चुका है, वर्तमान में अपने साथियों के साथ अपने घर पर आई0पी0एल0 क्रिकेट मैचों मे आँनलाइन सट्टा खिला रहा है। डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर श्ववेता चौबे के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस टीम के साथ बैण्ड बाजार खुडबुडा में एक घर पर छापा मारा गया, तो उक्त घर के एक कमरे में चार व्यक्ति बैठे हुए मिले, जो टीवी पर राजस्थान रायल्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकडने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। कमरे में मौजूद तीन अन्य व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया, मौके पर उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 2559985/- रू0 नगद, टीवी, मोबाइल, रजिस्टर आदि मिले।
नाम पता अभियुक्तगण
01-अजय जयसवाल पुत्र स्व0सतराम निवासी 1618 खुड़बुड़ा मौहल्ला, देहरादून 02-हरिओम पुत्र स्वं0 सतराम निवासी उपरोक्त ।03-चिराग चड्डा पुत्र बालकृष्ण चड्डा निवासी 34 खुड़बुड़ा मौह्लाल कोतवाली देहरादून
फरार अभियुक्त का नाम
01- अमित गुप्ता उर्फ गुल्ली उर्फ सोनू पुत्र ओंकार शरण निवासी 248 खुड़बुड़ा मौहल्ला देहरादून।
*माल बरामदगी
1- एक सोनी एलईडी टीवी 52 इंच 2- सेट टाप बाक्स- 013- एक बाल पैन 4- कैल्कुलेटर- 015- बडे रजिस्टर – 02 6- डायरी -17- पौकेट डायरी -06 8- मोबाईल लावा कम्पनी -02 9- मोबाईल ओपो कम्पनी -01 10- नगदी रूपये -2559985ध/- (रू0 पच्चीस लाख उनसठ हजार नौ सौ पिचासी)
आपराधिक इतिहास :-
अभियुक्त अजय जयसवाल :-
01: मु0अ0सं0: 15/05 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।02: मु0अ0सं0: 04/09 धारा 03/04 धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।03: मु0अ0सं0: 292/09 धारा 03/04 धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।04: मु0अ0सं0: 241/10 धारा 13 धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।05: मु0अ0सं0: 231/12 धारा 03(1) गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 थाना कोतवाली नगर देहरादून। 06: मु0अ0सं0: 164/14 धारा 03/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम डालनवाला देहरादून।07: मु0अ0सं0: 165/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, कोतवाली नगर, देहरादून। 08: मु0अ0सं0: 25/16 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना पटेलनगर, देहरादून।
02: अभियुक्त हरिओम पुत्र संतराम
01: मु0अ0सं0- 11/07 धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।02: मु0अ0सं0: 225/11 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।03: मु0अ0सं0: 221/16 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।04: मु0अ0सं0: 34/17 धारा 110 जी सीआरपीसी, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
पुलिस टीम का विवरण
1- श्री शेखर चन्द सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम देहरादून ।2- श्री शिशुपाल सिह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून 3- श्री बी0एल0 भारती, निरीक्षक/व0उ0नि0 कोतवाली नगर देहरादून ।4- उ0नि0 नरेश राठौर5- उ0नि0 हर्ष अरोडा, प्रभारी चौकी खुड़बुड़ा देहरादून ।6- उ0नि0 दीपक धारीवाल7- उ0नि0 ओमवीर सिह, कोतवाली नगर देहरादून8- म0कानि0 दीपा रावत, कोतवाली नगर देहरादून9- का0नि0 प्रदीप बिष्ट, कोतवाली नगर देहरादून
पटेलनगर थाना पुलिस नशे के विरूद्ध डीआईजी के विशेष अभियान के तहत पटेलनगर थाना पुलिस ने सूचना एकत्रित करते हुये दो शातिर तस्करों को अरेस्ट करते हुये साठ लाख रूपये कीमत की स्मैक बरामद की है। आरोपी विमल पुत्र रामबाबू निवासी सीविल लाईन थाना आदर्श कालोनी मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र- 20 वर्ष व्यवसाय- पढाई बीए पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र हरविन्द्र सिंह निवासी वर्ष निवासी सीविल लाईन आदर्श कालोनी मुरादाबाद उम्र वर्ष व्यवसाय- इलैक्ट्रोनिक का कार्य करते है। पुलिस से पूछताछ मे आरोपियो ने बताया कि छात्रों को मुंह मांगी कीमत पर वो इसे सप्लाई करने लाये थे।
सेलाकुई थाना पुलिस
थानाध्यक्ष सेलाकुई को एक्सिस बैंक हेड ब्रान्च मुम्बई द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि इण्डस्ट्रियल एरिया सेलाकुई में स्थित उनके एक्सिस बैंक के एटीएम में कुछ व्यक्तियों द्वारा स्प्रे का प्रयोग कर एटीएम में लगे कैमरे खराब कर दिये हैं, सम्भवतः उनके द्वारा एटीएम में चोरी का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे। मौके पर एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ था तथा अन्दर से कुछ आवाजें आ रही थी। पुलिस द्वारा एटीएम का शटर उठाकर देखा तो अन्दर दो व्यक्ति मास्क व हाथ में ग्लब्स पहनकर एटीएम को कटर से काटने का प्रयास कर रहे थे। दोनो अभियुक्तों से नाम/पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम: अरूण चैधरी तथा कैलाश पवार बताया गया। अभियुक्तों के पास से कटर, स्प्रे पेन्ट तथा अन्य सामान बरामद हुआ। दोनो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जिन्हें आज मां0 न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा। अरूण चौधरी पुत्र डालचन्द निवासी: मो0 ढाकिन, पो0 थाना पलियाकला, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तरप्रदेश उम्रः 18 वर्ष 02: कैलाश पवांर पुत्र विजयपाल सिंह निवासी: घौर्सल, पो0 सयफोट, चमोली उत्तराखण्ड उम्र 23 वर्ष। आरोपियो ने बताया कि लॉक डाउन व बेरोजगारी के चलते वो ऐसा करने पर मंजबूर हुए।