संवाददाता(देहरादून) : राज्य में लॉग वीकेंड के बीच बढ़ी यात्रियों की भीड़ में हादसे भी हुए है।जिस पर राज्य की आपात फोर्स सराहनीय कार्य कर लोगो को बचा रही है।बीते 24 घण्टे में ही केदारनाथ धाम में sdrf फोर्स ने लोगो की मदद करते हुए उपचार को पहुंचाया है।sdtf को अवगत कराया गया कि एक व्यक्ति का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुचाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
सूचना प्राप्त होते ही HC भगत सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। टीम द्वारा महावीर s/o रमेश सिंह, उम्र 29 वर्ष R/o बड़ोत, मध्य प्रदेश को स्ट्रैचर के माध्यम से तत्काल उपचार केंद्र में पहुँचाया, उपचार के दौरान उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जिसका शव सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
श्री केदारनाथ में एक अन्य घटना में घोड़ापडाव के पास एक युवती का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा अमिता उम्र-26 वर्ष, निवासी-दिल्ली को स्ट्रेचर द्वारा उपचार केंद्र पहुँचाया गया।