Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने एसडीएम कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अफरोज इकबाल….!

ज्योति यादव, डोईवाला। कैरियर गाइड डा अफ़रोज़ एकबाल के नाम से मशहूर एसोसिएट प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, डा अफ़रोज़ एकबाल जो एस डी एम पी जी कॉलेज, डोईवाला में कार्यरत हैं।

डा अफरोज इकबाल का कहना है कि ऑनलाइन होना तथा विद्यार्थियों की मदद करना समय की मांग है। अब ऑनलाइन ही नॉर्मल है क्योंकि सबके पास मोबाइल है , उत्तराखण्ड सरकार ने भी सभी विद्यार्थियों को Tab की सहूलियत दे रखी है। अब हम फैसिलिटेटर ज्यादा हैं प्रोफेसर कम क्योंकि हमारा काम विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सहूलियत देना है। इसलिए हमने अपना अंदाज बदल लिया है ।

डा अफ़रोज़ एकबाल निः शुल्क ऑनलाइन कोचिंग आई ए एस , पी सी एस, आर्मी पुलिस आदि कॉम्पिटेटीव एग्जाम्स की तैयारी देशभर के विद्यार्थियों को ऑनलाइन तो कराते ही हैं ।

इसके साथ साथ अपने विषय समाजशास्त्र में सभी पेपर के लिए वीडियो कंटेंट 3 फॉर्मेट में तैयार किए हुए हैं।इन्होंने अपने चैनल पर लगभग 3000 वीडियो अपलोड कर दिया है जो विद्यार्थियों के लिए काफी लाभप्रद है।

इसके साथ ही डा अफ़रोज़ एकबाल के कंटेंट हिंदी एवं अंग्रेजी में उनकी वेबसाइट्स पर उपलब्ध है। हिंदी की वेबसाइट www.studypoint24.com एवं onelinerstudy.com है।
साथ ही इंग्लिश वेबसाइट www.motivatives.com एवं www. governmentshiksha.com है

उनका कहना है कि सम्पूर्ण भारत के विभिन्न विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय को ध्यान मे रखते हुए ऐसा मैटेरियल उनकी वेबसाइट www.study point24.com पर उपलब्ध है जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक के विद्यार्थी इसका लाभ ले रहे हैं।

यह एक हिंदी वेबसाइट है इसमें हिंदी भाषी क्षेत्रों के विद्यार्थी के लिए समाजशास्त्र के भारत वर्ष के सभी विश्विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सिलेबस को सामने रख कर बनाया गया है जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। डा अफ़रोज़ एकबाल ने कहा कि  विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का कहना है कि लाइब्रेरी में कई बार पुस्तकों का अभाव रहता है तथा बाजार में पुस्तक समय से नहीं मिल पाती है इसी कारण विद्यार्थियों को सही मैटेरियल तैयारी के लिए नहीं मिल पाता है। यही वजह है कि ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया गया जिससे पूरे भारत के विद्यार्थी इसका लाभ निः शुल्क ले रहे हैं।
वैसे तो इनके मैटेरियल भारत वर्ष के समाजशास्ञ के सिलेबस को सामने रखकर तैयार किया है लेकिन विषेशकर एस डी एस यू, गढ़वाल विश्विध्यालय , कुमाऊं विश्विद्यालय , पटना विश्विध्यालय, इलाहाबाद विश्विद्यालय , बनारस विश्विद्यालय , मगध विश्वविद्यालय , बिहार विश्विध्यालय , कोलकाता विश्विध्यालय, , मिथिला विश्विद्यालय आदि को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

साथ ही साथ यह मैटेरियल IAS PCS के विद्यार्थियों के लिए जिनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र है काफी लाभदायक है। जो विद्यार्थी यू जी सी नेट की तैयारी समाजशास्त्र से करना चाहते हैं उनके लिए भी काफी बेहतरीन है।

डा अफ़रोज़ एकबाल के कई विद्यार्थी नेट क्वालीफाई किए हैं और काफी विद्यार्थी उनके संपर्क में नेट और IAS PCS की तैयारी कर रहे हैं। डा अफ़रोज़ एकबाल ने NET के लिए अपने यू ट्यूब चैनल Career Guide Dr Afroze Eqbal पर नेट कोर्स साजशास्त्र भी तैयार कर चुके हैं। अपने चैनल पर बी ए एवं एम ए के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक पेपर पर वीडियो कोर्स बना चुके हैं।
इंग्लिश माध्यम के विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप इन्होंने अपनी इंग्लिश वेबसाइट www. motivatives.com पर समाजशास्त्र के लगभग सभी पेपर जो देश भर के विभिन्न विश्विद्यालय एवं महाविद्यालयों के सिलेबस को सामने रख कर बनाया गया है इस से देश भर के अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यार्थी भी काफी फायदा उठा रहे हैं। डा अफ़रोज़ एकबाल का कहना है कि इस वेबसाइट से विदेशों में भी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स विशेषकर अमेरिका , इंग्लैंड , कनाडा, जर्मनी, जापान, फ्रांस, अफ्रीका आदि के विदेशी स्टूडेंट्स भी फायदा उठा रहे हैं जो अपने आप में बड़े गर्व की बात है।

इसके साथ ही GK GS के भी कोर्स बना चुके हैं।साथ ही साथ कई भाषाओं के भी कोर्स बना चुके हैं जो उनके चैनल पर उपलब्ध है।

डा अफ़रोज़ एकबाल द्वारा विश्व की बड़ी कोर्स क्रिएटिंग कंपनी Udemy जो संयुक्त राज्य अमेरिका की है ।इस पर 10 MOOC COURSE बना चुके हैं।

इसके साथ ही डा अफ़रोज़ एकबाल द्वारा लिखी पुस्तकें अमेजन किंडल पर उपलब्ध है जिससे काफी विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं। उनकी पुस्तक समाजशास्त्र के प्रत्येक पेपर के लिए उपलब्ध है जो पूर्णतः ऑनलाइन है। डा अफ़रोज़ एकबाल की वीडियो ऑनलाइन है, पुस्तक ऑनलाइन है जो ebook के फॉर्म में है, कोर्स ऑनलाइन है, वेबसाइट पर मैटेरियल ऑनलाइन है और ऑनलाइन निः शुल्क कोचिंग माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जो पूर्णतः ऑनलाइन जिससे देश के कोने कोने से विद्यार्थी फायदा उठा रहे हैं। यह अपने आप में देश में एक अलग अंदाज में काम करते हैं।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के प्राचार्य प्रोफ़ेसर एम सी नैनवाल ने शुभकामनाएं दी है और उनका का कहना है कि और भी शिक्षकों को इस तरह के कार्य करनी चाहिए । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतपुली के प्राचार्य प्रोफ़ेसर संजय सिंह ने बढ़ाई दी और कहा की अच्छे कार्यों को पहचान जरूर मिलती है। विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रोफैसर ने शुभकामनाएं दी है और नई पीढ़ी को डा अफ़रोज़ एकबाल से सीखने की जरूरत है कि किस प्रकार समय निकाल कर एक उदाहरन प्रस्तुत कर रहे हैं। उच्च शिक्षा में असिस्टेंट डायरेक्टर प्रोफैसर प्रेम प्रकाश का कहना है कि डा अफ़रोज़ एकबाल द्वारा यह एक समाज को बेहतर सेवा प्रदान किया जा रहा है जो वास्तव में सेवा है। उच्च शिक्षा के असिस्टेंट डायरेक्टर डा गोविंद पाठक ने शुभकामनाएं दी हैं। डा रवि रावत , प्रोफेसर वर्मा प्रोफेसर शुक्ला ,डा अनिल भट्ट, डा नूर हसन , डा गुलनाज , डा मनीषा , डा अंजली वर्मा , डा रखी पंचोला डा अनिल कुमार , डा प्रीतपाल , डा मनीषा , डा संगीता , डा खाली, डा पल्लवी मिश्रा, डा डी एन तिवारी , डा डी पी सिंह , डा नवीन मैथानी , डा प्रभा बिष्ट , डा वंदना गौड़, डा पूनम पांडे , डा वी कुकरेती , डा खाती प्रोफैसर पंत, डा पूनम , डा रेखा नौटियाल , डा मैथानी, डा कुंवर आदि ने उनको शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version