ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा।हुई।
अभिभावक संघ की बैठक में छात्राओं के लिए बस की सुविधा की बात भी रखी गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में अभिभावक संघ के सचिव डॉ अफरोज इकबाल ने कहा कि अभिभावकों को महाविद्यालय कि अभिभावक संघ की बैठक में आने के लिए जागरूक होना चाहिए।
जिससे उनको यह पता लग सके कि उनके बच्चे कॉलेज में कैसी पढ़ाई कर रहे हैं। बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनित कुमार, उपाध्यक्ष रियात अली, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ आजाद, संदीप कुमार शर्मा, प्राचार्य डॉ डी एन तिवारी, डॉ रवि रावत, डॉ एन डी शुक्ला, डॉ नूर हसन, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ राखी पंचोला आदि उपस्थित रहे।