Science Exhibition Organized : डोईवाला। रेनासेंस ड्रोन स्कूल के कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का गुरुवार को विद्यालय परिसर में आयोजन किया गया। जिससे विद्यार्थियों का मानसिक विकास हो और उनका भविष्य केवल किताबों तक ही सीमित ना रह जाए।
Science Exhibition Organized : छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों प्रकार के मॉडल्स बनाए गए
इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों प्रकार के मॉडल्स बनाए गए जिसमें एयर पोलूशन एंड यूटिलाइजेस, सोलर इलेक्ट्रिसिटी, विंड मिल, वॉटर इरिगेशन सिस्टम, रोड सेफ्टी मॉडल एंड पावर जनरेटर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, वायलेंस पावर ट्रांसफर, और अनेकों इसी प्रकार के मॉडल बनाए गए जिसको बच्चों द्वारा काफी अच्छी तरह से समझाया भी गया।
स्कूल प्रशासन द्वारा पहले भी इस तरह के कई विज्ञान प्रदर्शनी करवाए गए हैं और आगे भी कई करवाए जाएंगे। विद्यालय के विज्ञान विषय के अध्यापकों द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया। कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए एग्जीबिशन का संचालन हुआ।
Science Exhibition Organized : छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष में बताया कि ऐसे वैज्ञानिक प्रदर्शनियों से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। इंटरनेट के आने से हमें अनेकों प्रकार की सुविधाएं जरूर मिली है लेकिन बच्चों की कल्पना शक्ति कमजोर हो रही है।
आजकल बच्चों द्वारा केवल रेडीमेड चीजों पर ही फोकस किया जाता है और ऐसे एग्जिबिशन के द्वारा बच्चों को अनेकों प्रकार के मॉडल्स और एक्टिविटीज दी जाती है ताकि बच्चों में उसके वैज्ञानिक मॉडल के प्रति उत्सुकता और नई चीजें सीखने की इछुकता बनी रहे।
रिपोर्ट- ज्योति यादव