उत्तराखंडदेहरादून

Schools Were Inspected : शिक्षा महानिदेशक ने बच्चो के साथ भोजन किया

Schools Were Inspected : आज दिनांक 09 मार्च 2022 को प्रातः 11ः10 बजे महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी द्वारा निम्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।

Schools Were Inspected : स्वयं बच्चों के साथ बैठ कर भोजन ग्रहण किया गया

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कौलागढ़, सहसपुर: विद्यालय के अनुश्रवण के समय विद्यालय में गृह परीक्षायें चल रही थीं। विद्यालय मंे कुल पंजीकृत 151 बच्चों में से अनुश्रवण की तिथि को 117 बच्चे उपस्थित थे। कक्षा 12 भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोगात्मक कार्य कराया जा रहा था, जो कि प्रशंसनीय है।बंशीधर तिवारी, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, बी0पी0 मैंदोली, स्टॉफ ऑफिसर, समग्र शिक्षा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदिनी बहुगुणा के द्वारा स्वयं बच्चों के साथ बैठ कर भोजन ग्रहण किया गया। भोजन स्वादिष्ट एवं पोष्टाहार से युक्त था। भोजन के पश्चात उपस्थित बच्चों से भोजन के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया गया, बच्चों के उत्तर संतोषजनक थे। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा मध्याह्न भोजन से सम्बन्धित निम्न निर्देश दिये गये ।

Schools Were Inspected : छात्रावास परिसर को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुॅच पाय

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासी विद्यालय बनियावाला, सहसपुर: विद्यालय से बाहर रह गयी एवं ड्रॉपआउट बालिकाआंे को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु विशिष्ट प्रशिक्षण के अन्तर्गत नवीन निर्मित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला, जनपद-देहरादून का अनुश्रवण किया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा निर्माण इकाई आर0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया गया कि छात्रावास परिसर के अन्तर्गत विद्युत अर्थिंग हेतु पर्याप्त प्रबन्ध कर लिये जायें जिससे आकाशीय बिजली चमकने की स्थिति में छात्रावास परिसर को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुॅच पाय।

Schools Were Inspected : आगामी वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 के अन्तर्गत प्रस्तावित किया जाय

राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, जनपद-देहरादून को निर्देशित किया गया कि आगामी गृह परीक्षाओं की अवधि में सम्बन्धित भवन के चिन्हित लघु कार्य यथा-खिड़की दरवाजों की मरम्मत, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर ली जायें तथा गृह परीक्षा के उपरान्त भवन हस्तान्तरण सम्बन्धी प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए शीघ्रताशीघ्र सेफ्टी सम्बन्धी कार्य प्रारम्भ करते हुए भवन उपयोग में लाया जाय। भू-भाग की चाहर दीवारी सुरक्षा एवं बाह्य व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण न किये जाने के दृष्टिगत सम्पूर्ण भू-भाग की चाहर दीवारी का निर्माण किया जाना आवश्यक है, जिस हेतु चाहर दीवारी निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव सम्बन्धित विद्यालय की एस0एम0सी0 के माध्यम से तैयार कर तत्सम्बन्धी आगणन आगामी वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 के अन्तर्गत प्रस्तावित किया जाय।

Schools Were Inspected : अनुश्रवण के समय देहरादून विकास अन्थवाल आदि उपस्थित

अनुश्रवण के समय उप राज्य परियोजना निदेशक पल्लवी नैन, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के स्टॉफ ऑफिसर बी0पी0 मैन्दोली, राज्य समन्वयक अन्जुम फातिमा, अपर जिला परियोजना अधिकारी (प्रारम्भिक) देहरादून सुदर्शन सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, देहरादून तेजपाल सिंह, अपर सहायक अभियन्ता (सिविल) ग्रामीण निर्माण विभाग, देहरादून विकास अन्थवाल आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0