Schools Reopen In Uttrakhand : प्रदेश के 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल 31 जनवरी से भौतिक रूप से खुल जाएंगे। जबकि कक्षा एक से 9वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे।
Schools Reopen In Uttrakhand : भौतिक रूप से खोलने का निर्णय लिया गया
प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश किया था, लेकिन अब कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है।
Schools Reopen In Uttrakhand : डॉ.सुखबीर सिंह संधु की ओर से जारी आदेश में कहा गया
मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधु की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से अलग से जारी किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र एवं कक्षा एक से 9वीं तक के सभी स्कूलों बंद रहेंगे। हालांकि इन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।