Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लंबे अरसे बाद खुलने जा रहे प्रदेश में स्कूल, दो शिफ्टों में होगी पढ़ाई, पढ़े पूरी खबर

देहरादून – प्रदेश में अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को सोमवार से दो शिफ्टों में चलाया जाएगा। शिक्षा सचिव राधिका झा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि ऐसे स्कूल जिसमें छात्र संख्या अधिक हैं और भौतिक रूप से बच्चों को एक साथ पढ़ाना कोविड प्रोटोकाल के तहत संभव न हो। उन स्कूलों के प्रबंधक बच्चों को दो पालियों में पढ़ा सकते हैं। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एक पाली में सम और दूसरी पाली में विषम अनुक्रमांक वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जा सकता है।

स्कूल खुलने पर किसी भी छात्र को स्कूल में उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की सहमति ली जाएगी। स्कूल खुलने के दौरान सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा,यदि कोई छात्र बिना मास्क के स्कूल आते हैं तो स्कूल ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए मास्क की व्यवस्था करेंगे। बता दें कि 2 अगस्त से केवल कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए ही स्कूल खुलेंगे जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं 16 अगस्त  से शुरू होंगी। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

Exit mobile version