Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में फिर बंद हो सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दिया बड़ा बयान

Dehradun – Schools have been opened for students from class 9 to 12 in the state of Uttarakhand from last August 2. But despite the opening of schools, the number of children in schools is less. The main reason for this is the fear of corona among parents. Yes, parents are not wanting to send their children to school due to fear of Corona. It is worth noting that a petition was filed against the government's decision in the Nainital High Court. Hearing the petition on the previous day, the High Court has sought a reply from the Uttarakhand government. Let us tell you that on August 18, the government has to answer in the court regarding the opening of schools in the Kovid-19 epidemic. In this regard, Education Minister Arvind Pandey says that the government will answer the matters on which the court has sought answers in the court itself. Along with this, the Education Minister said that whatever the decision of the High Court is, the government will respect it. Along with this, the Education Minister It is said that in view of the possible third wave of Corona, the government can also close the school. The Education Minister says that the safety of children is the main objective of the government, so in view of the possible third wave, the government can close the schools in the state.

देहरादून – उत्तराखंड राज्य में बीती 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं । लेकिन स्कूल खोले जाने के बावजूद स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है । इसकी मुख्य वजह है अभिभावकों में कोरोना का भय । जी हां कोरोना के डर से अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे हैं ।  ध्यान देने वाली बात यह है कि नैनीताल हाई कोर्ट में सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई ।

बीते दिन याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा है । आपको बता दें कि 18 अगस्त को सरकार को कोविड-19 महामारी में स्कूल खोले जाने को लेकर कोर्ट में जवाब देना हैं ।  इस विषय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि कोर्ट में जिन मामलों पर जवाब मांगा है सरकार उनका जवाब कोर्ट में ही देगी इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट का जो भी फैसला होगा सरकार उसका सम्मान करेगी ।इसके साथ ही शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोरोना की संभावुत तीसरी लहर को देखते हुए सरकार स्कूल भी बंद कर सकती है । शिक्षा मंत्री का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सरकार का मुख्य उद्देश्य है इसलिए संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में सरकार स्कूल बंद कर सकती है ।

 

 

Exit mobile version