Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अनुसूचित जनजाति के परिवारो ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से लगाई मदद की गुहार

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला ब्लॉक की राम नगर डांडा ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की जमीन पर रह रहे अनुसूचित जाति के 4 परिवारों को थानों के भू माफिया जमीन खाली करने के दे रहे धमकी।

भू माफियाओं की धमकी से परेशान अनुसूचित जाति के चारों परिवारों ने आज डोईवाला में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई।
पीड़ित परिवार के सद्स्यों ने एसडीएम को बताया की उनके परिवार पिछले 40 सालों से इस जमीन पर काबिज है और एक परिवार को इंद्रा आवास भी मिला हुआ है लेकिन थानों के भू माफिया जिन्होंने ग्राम समाज की सरकारी जमीन को बाहरी लोगों को बेच दी है वह लोग अब हमे इस जमीन से हटाने पर तुले हुए हैं। रोज धमकी देते है की जमीन हमारी है इसलिए इसे खाली करो जबकि जिस जमीन पर हम काबिज है वह जमीन 40 साल से हमारे पास है और ग्राम पंचायत द्वारा यह जमीन हमे रहने के लिए दी गई थी।
इस जमीन पर हमारे घर है और बिजली पानी के साथ राशन कार्ड भी है इसलिए हमे भू माफियाओं से बचाया जाए।
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने जांच होने तक उन्हें उसी जमीन पर बने रहने का आदेश दिया है वही तथाकथित भू माफियाओं की जांच करने कारवाई की बात भी कही।

Exit mobile version