Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट के चैयरमैन बने सत्य नडेला, पढ़े पूरी खबर

Satya Nadella, a US citizen of Indian origin and CEO of Microsoft, is constantly climbing the ladder of new success. Microsoft on Wednesday named Chief Executive Officer (CEO) Satya Nadella as the company's president. Satya Nadella will replace John Thompson. The company gave this information by issuing a statement. Satya Nadella became the Chief Executive Officer (CEO) of Microsoft in the year 2014. After this, Satya Nadella played a key role in the billion-dollar acquisitions of many companies like LinkedIn, Minus Communications and ZeniMax. Microsoft issued a statement informing about the appointment of Satya Nadella as the company's chairman. It has said that CEO Satya Nadella will now be the new chairman of Microsoft. Before Nadella, Thompson was the company's chairman. Thompson will now remain the principal independent director. In 2014, Thompson succeeded Bill Gates as the chairman of Microsoft. Let us tell you that Microsoft founder Bill Gates is no longer on the company's board. He is focusing on the philanthropic work of Bill and Melinda Gates. The company recently decided to pay a quarterly dividend of 56 cents per share.

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला नित नए सफलता के सोपान पर चढ़ते जा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला को कंपनी का अध्यक्ष नामित किया है। सत्या नडेला जॉन थॉम्पसन का स्थान लेंगे। कंपनी ने बयान जारी कर यह जानकरी दी।

सत्या नडेला वर्ष 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बने थे। इसके बाद सत्या नडेला ने लिंकडइन, न्यूनस कम्युनिकेशंस और जेनीमैक्स जैसी कई कंपनियों के अरबों डॉलर के अधिग्रहण में अहम भूमिका निभाई। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान जारी सत्या नडेला को कंपनी का चैयरमैन बनाए जाने की जानकारी दी। इसमें कहा है कि सीईओ सत्या नडेला अब माइक्रोसॉफ्ट के नए चैयरमैन होंगे। नडेला से पहले थॉम्पसन कंपनी के चैयरमैन थे। थॉम्पसन अब प्रमुख स्वतंत्र निदेशक रहेंगे। वर्ष 2014 में थॉम्पसन ने बिल गेट्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन का पद संभाला था।बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अब कंपनी के बोर्ड में नहीं हैं। वे बिल एवं मेलिंडा गेट्स के परोपकारी कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं। कंपनी ने हाल में ही प्रति शेयर 56 सेंट का तिमाही लाभांश देने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version