Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Satpal Maharaj Became Grandfather : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर फिर लौटी खुशियां, पढ़ें पूरी खबर

Satpal Maharaj Became Grandfather

Satpal Maharaj Became Grandfather

Satpal Maharaj Became Grandfather : उत्तराखंड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर से दादा बन गये हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत की पत्नी मोहिना सिंह ने बेटे को जन्म दिया है.

Satpal Maharaj Became Grandfather : रीवा रियासत में खुशी का माहौल

मोहिना सिंह महाराज की छोटी बहू और टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री रहीं हैं. मोहिना सिंह रीवा रियासत के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी है. मोहिना सिंह ने मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया है. मोहिना सिंह के मां बनने पर सतपाल महाराज के घर और रीवा रियासत में खुशी का माहौल है.

Satpal Maharaj Became Grandfather : नवजात शिशु के सौभाग्यशाली एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना

वहीं, सतपाल महाराज ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरे कनिष्ठ पुत्र सुयश रावत तथा मेरी पुत्रवधू मोहिना सिंह को आज पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. मोहिना सिंह जो कि रीवा के शाही परिवार से हैं, नए सदस्य के आगमन से न केवल हमारे कुटुंब में, अपितु रीवा रियासत में भी खुशियों का माहौल है. मैं भगवान श्री बद्रीविशाल एवं बाबा केदारनाथ जी से नवजात शिशु के सौभाग्यशाली एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं’.

Exit mobile version