उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

भ्रमण पर माजरी ग्रांट पहुंचे जम्मू के सरपंच

ज्योति यादव,डोईवाला। माजरी ग्रांट पहुंचा जम्मू से आया सरपंचों व पंचों का प्रतिनिधिमंडल। शनिवार को डोईवाला ब्लॉक के माजरी ग्रांट में स्थित सामुदायिक केंद्र लालतप्पड़ में बैठक की गई। जिसमें जम्मू की विभिन्न पंचायतों से कुल 40 सरपंच व पंच भ्रमण करने के लिए उत्तराखंड के माजरी ग्रांट पहुंचे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनिल पाल द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने आए सभी सरपंचों व पंचों को यहां की कार्यशैली, कार्यप्रणाली, विकास कार्यों व अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। बताया की हमे भी इनसे काफी कुछ सीखने को मिला।

 

वही कार्यक्रम में भूमि स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाया गया। जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए विभिन्न प्रकार की वस्तुएं एवं सामग्री प्रस्तुत की गई। स्वयं अध्यक्ष मेनू ने महिलाओं को किस प्रकार रोजगार से जोड़े और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है इसके संबंध में जानकारी दी।

जम्मू जिले के सरपंच फतेह चांद ने बताया माजरी में एक दिवसीय दौरा था, जिसके बाद वह ऋषिकेश व प्रदेश की अन्य पंचायतों का भ्रमण करेंगे। बताया की उत्तराखंड और जम्मू की पंचायतों में काफी फर्क है और हमने यहां से बहुत कुछ सीखा।

 

सरपंच सुषमा देवी ने कहा की किस प्रकार महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है इसके बारे में जानकारी मिली, जो हमारे लिए बेहद ही लाभदायक साबित होगी।

भ्रमण करने वालो में सरपंच मोहमद अयमूब मालिक, तरसेम चौधरी, इरफान अंजाम, लियाकत अली, मोहमद अशरफ, दीप माला, रेनी शर्मा, मखनी देवी, कांति किरण, सुनीता, मधु देवी, शुभ करणी, आदि शामिल थे। इस दौरान नोडल अधिकारी विजय शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरविंदर कौर, गगनदीप, पिंकी, रीना, सुधा रानी, रीना नेगी, उषा रावत, सुमन सागर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0