ज्योति यादव,डोईवाला। आज सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम माजरी ग्रांट के प्रधान अनिल पाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान कई विभागों ने अपनी समस्या से अवगत कराया।
सरकार की इस योजना का उद्देश्य है कि सभी जरूरतमंद को लाभ मिल सके।
किसी कारणवश अगर जरूरतमंद सरकार की योजनाओं तक अपनी पहुंच बनाने में असमर्थ हैं तो क्यों ना सरकार योजनाएं लेकर उनके दरवाजे तक पहुंचे। इसी सोच को अपनाने के लिए आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।
कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री के विशेषाधिकारी सजीवं शर्मा व विकास खण्ड अधिकारी जगत सिह,सहायक खण्ड विकास अधिकारी,श्याम लाल जोशी,VDO सुमन्त तोमर,हरकेश मिश्रा, VPDO अजय पाडे,सुनील दत्त, मनरेगा JE सनूप बिष्ट,तहसील से नायब तहसीलदार रावत, लेखपाल प्रदीप, पाडे ,pWD से SDO सतीश , UPCL से SDO नोटियाल ,रेशम विभाग से चौहान,उद्यान विभाग से ,स्वास्थ्य विभाग से डा0 ज्योति,,डा वैशाली, खादय विभाग से जुयाल ,बाल विकास विभाग से सभी लोग,ग्राम्य विभाग, पंचायती विभाग, कृषि विभाग से BSA , न्याय पंचायत प्रभारी नरेश नौटियाल, सिचाई विभाग से रावत JE व SDO ,सहकारिता विभाग से , अन्य सम्बन्धित विभाग व ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा,BDC अमनदीप कौर,मंजीत सिंह, पंचायत सदस्य परमजीत कौर,गोविंद सिंह, अनुराधा सक्सेना, रश्मि देवी,हिम्मत सिंह, गगनदीप सिंह, कर्म चन्द, डा राजपाल,जसमेर सिंह, सलोचना देवी ,आशाये आगनवाडी,पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग आदि सभी विभागों के लोग मौजूद रहे।