Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज कोटी अठूरवाला भानियावाला का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शानदार

ज्योति यादव,डोईवाला। सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं शिवानी असवाल एवं ज्योति राणा, हाईस्कूल में हार्दिक चमोली एवं इण्टर में शिवानी असवाल ने सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज कोटी अठूरवाला भानियावाला किया टौप।

उतराखण्ड बोर्ड में SVMIC कोटि भानियावाला की बारहवीं की छात्रा शिवानी असवाल ने 88% एवं ज्योति राणा ने 80% अंक हासिल कर विद्यालय टाप कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
स्कूल के प्रधानाचार्य महिताब गुसाईं ने बताया कि इण्टर में 23 छात्रों ने प्रथम श्रेणी 07 छात्रों ने विशिष्ट श्रेणी, हाईस्कूल में 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी तथा 5 छात्रों ने विशिष्ट श्रेणी के स्थान पाकर जिसमें भैया हार्दिक चमोली ने टाप कर डाक्टर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं।
भैया संयम भी हाईस्कूल में विद्यालय टापर रहे,जो कि नीलकंठ शाखा सरस्वती विद्या मन्दिर अठूरवाला के मुख्य शिक्षक भी हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं आचार्य परिवार ने भैया बहिनों को शुभकामनाएं प्रेषित की विद्यालय के पूर्व छात्रों सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल एवं सुबोध नौटियाल ने भी शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version