ज्योति यादव,डोईवाला। सरकार की इंटिग्रेटेड टाउनशिप योजना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाते हुए संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर मारखम ग्रांट के धरमुचक के बारात घर मे एक बैठक आयोजित की गयी।
जिसमे धर्मूचक्र और खैरी के सैकड़ों लोग उपस्थिय हुए। बैठक की अध्यक्षता किसान रणजीत सिंह ने की व संचालन उमेद बोरा द्वारा किया गया।
बैठक क़ो सम्बोधित करते हुए उमेद बोरा और सुरेन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि अभी तक प्रिंट मिडिया और सोशल मिडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों और मजदूरों क़ो उजाड़ कर टाउनशिप योजना क़ो डोईवाला के मारखम ग्रांट और हरिद्वार रोड स्थित माजरी ग्रांट मे उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण कर स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है और यहाँ की जनता क़ो बेघर कर सड़क पर लाने की तैयारी कर रही है।
बैठक क़ो किसान मोर्चे के नेता बलबीर सिंह व याक़ूब अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार इस योजना क़ो लाती है तो यहाँ के लोगों के सामने अपने रहने और जीने का संकट खड़ा हो जायेगा यही नहीं जिन गरीबों के पास अपनी जमीन नहीं है और पट्टे कि भूमि पर मकान बना रखें है वह सब बेघर होकर सड़क पर आ जायेंगे।
उन्होंने सभी से मिलकर इस योजना के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने की अपील करते हुए कहा कि ये आंदोलन हम सबके लिये करो और मरो की तरह है।
बैठक मे किसान नेता मोहित उनियाल और गौरव चौधरी ने कहा कि हमारे बुजुर्गो ने अपना खून पसीना बहा कर जिस जमीन क़ो सैकड़ो साल पहले अपनी मेहनत और मशक्कत से बनाया उसी जमीन पर इस जनविरोधी सरकार कि नजर लग गयी और अडानी, अम्बानी के हवाले कर यहाँ के मूल निवासियों क़ो बेघर करके नया शहर बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार क़ो जनता अपने विकास के लिए चुनती है वहीं सरकार उस जनता के विनाश पर तुली है जिसको कभी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।
उन्होंने सभी जनता से आंदोलन मे जुड़ने कि अपील की। बैठक क़ो गुरविंदर सिंह बॉबी, भजन सिंह,प्यारा सिंह, पूरण सिंह, आदि ने भी सम्बोधित किया।
बैठक मे जगजीत सिंह, बिन्दा, गुरचरण, नरेंद्रसिंह , किशन सिंह, करनेल सिंह , मनोहर सिंह, हुकम सिंह, हरिकिशोर, नकुल, बलबीर, तेजपाल मोंटी, प्रताप सिंह, शुभम कम्बोज, रविंदर सिंह,गुरदीप साहनी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।