ज्योती यादव,डोईवाला। लच्छीवाला रेंज के अन्तर्गत डोइवाला के समीप केशवपूरी में एक रेस्टोरेंट में संदिग्ध मांस की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक सनी थापा पुत्र ओम बहादुर थापा के रेस्टोरेंट में उनके डीप फ़्रीज़र की गहनता से जाँच करने पर उसमें काली पॉलीथिन में 2.800kg सांभर शेड्यूल-१ का कटा हुआ मांस बरामद किया गया , माँस को सैंपल बनाकर जाँच हेतु भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून , चन्द्रबनी भेजा गया।
अभियुक्त से बरामद माँस के बारे में पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया ,जिस कारण अभियुक्त सनी s/o ओम बहादुर को बरामद माँस सहित गिरफ़्तार कर रेंज परिसर लच्छीवाला लाया गया, जहां अभियुक्त से गहनता से पूछताछ करने पर उसने कई अपराधियों के इसमें शामिल होने की बात कही, अभियुक्त के कथनानुसार शेष अभियुक्तों के ठिकानों पर टीम द्वारा छापा मारा गया किंतु वे अभियुक्त घर से फ़रार हो गये , अभियुक्त सनी को गिरफ़्तार कर संपूर्ण दस्तावेज़ों व साक्ष्य के साथ ,आज प्रातः माननीय मुख्य दंडाधिकारी (सीजीएम) के न्यायालय में प्रस्तुत किया , जहाँ माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि वन व वन्य जीवों की सुरक्षा ही हमारा मुख्य कर्तव्य है , वन व वन्य जीवों के अपराध में कठोर से कठोर सजा दिलाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है, वन अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.इस प्रकार की कार्यवाही लगातार गतिमान रहेगी.शेष अभियुक्तों के धरपकड़ हेतु टीम लगातार दबिश दे रही है. शेष अभियुक्त भी शीघ्र सलाख़ों के पीछे होंगे।