Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला – समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्मचारी राज्य बिमा निगम को ज्ञापन , कहीं ये बात

Doiwala - Today i.e. on Monday, Samajwadi Party workers gheraoed the Director of Employees' State Insurance Corporation over the problem of non-availability of treatment to the patients of Employees' State Insurance Corporation and submitted a memorandum to the party's district president Alok Rai ji saying that exploitation of employees It is happening that due to non-payment of the hospitals which used to treat the insured person and their family members (Himalayan Institute Jolly Grant and Mahant Indresh Hospital Dehradun), these hospitals have stopped the treatment of the patients of Employees State Insurance Corporation. District Vice President Rameshwar Pandey said that the employees whose salary is less than Rs 20000 are covered under this insurance. And many employees are also having eight 10,000 salary. They also have to pay rent. They also have to run the family expenses. That is, an employee with a low salary overall cannot get treatment from his cash expenses. And Employees' State is not providing insurance facility and medicines on time. The employees covered under this scheme are on the verge of death due to serious diseases such as cancer, heart disease, kidney etc. Their condition is very bad. Yuva Jan Sabha District President Ashish Yadav said that in this era of corona epidemic, the patient is upset due to non-availability of treatment, when every employee is being taken every month from Employees State Insurance Corporation, then every employee patient and their families are also getting treatment. The treatment of patients should be ensured on priority, otherwise the Samajwadi Party will be forced into a militant movement.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

डोईवाला – आज यानी सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी राज्य बिमा निगम के मरीजो को इलाज ना मिल पाने की समस्या को लेकर कर्मचारी राज्य बिमा निगम के निदेशक का घेराव किया व ज्ञापन सौंपा पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक राय जी ने कहा कि कर्मचारियों का शोषण हो रहा है जिन अस्पतालों के द्वारा बिमांकित व्यक्ति व उनके परिवार जनो का इलाज किया जाता था ( हिमालयन इन्स्टिट्यूट जौलीग्रान्ट व महन्त इन्द्रेश अस्पताल देहरादून ) उनका भुगतान ना किए जाने के कारण इन अस्पतालों ने कर्मचारी राज्य बिमा निगम के मरीजो का ईलाज बन्द कर दिया है जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर पाण्डे जी ने कहा जिसका  वेतन 20000 रुपए से कम है वही कर्मचारी इस बीमा के अंतर्गत आते हैं। और कई कर्मचारीआठ 10,000 वेतन वाले भी है। उनको किराया भी देना है ।परिवार खर्च भी चलाना है। यानी कुल मिलाकर कम वेतन पाने वाले कर्मचारी अपने नगद खर्च से इलाज करा ही नहीं सकता है। और कर्मचारी राज्य बीमा सुविधा और दवाइयां समय पर उपलब्ध नहीं करा रहा है । इस योजना के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारी मरने के कगार पर है गम्भीर बिमारियों से जो कर्मचारी व उनके परिजन ग्रसित है जैसे कैसर ह्रदय रोग किडनी आदि उनकी हालत बहुत खराब है  । युव जन सभा जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कोरोना महामारी के इस दौर मे मरीज ईलाज ना मिल पाने के कारण परेशान है जब प्रत्येक कर्मचारी से प्रत्येक माह कर्मचारी राज्य बिमा निगम का पैसा लिया जा रहा है तो प्रत्येक कर्मचारी मरीज व उनके परिजनो को ईलाज भी प्राथमिकता से मिलना चाहिए मरीजो का ईलाज सुनिश्चित करे अन्यथा समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी ।

 

 

 

Exit mobile version