रिपोर्ट -ज्योति यादव
डोईवाला – आज यानी सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी राज्य बिमा निगम के मरीजो को इलाज ना मिल पाने की समस्या को लेकर कर्मचारी राज्य बिमा निगम के निदेशक का घेराव किया व ज्ञापन सौंपा पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक राय जी ने कहा कि कर्मचारियों का शोषण हो रहा है जिन अस्पतालों के द्वारा बिमांकित व्यक्ति व उनके परिवार जनो का इलाज किया जाता था ( हिमालयन इन्स्टिट्यूट जौलीग्रान्ट व महन्त इन्द्रेश अस्पताल देहरादून ) उनका भुगतान ना किए जाने के कारण इन अस्पतालों ने कर्मचारी राज्य बिमा निगम के मरीजो का ईलाज बन्द कर दिया है जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर पाण्डे जी ने कहा जिसका वेतन 20000 रुपए से कम है वही कर्मचारी इस बीमा के अंतर्गत आते हैं। और कई कर्मचारीआठ 10,000 वेतन वाले भी है। उनको किराया भी देना है ।परिवार खर्च भी चलाना है। यानी कुल मिलाकर कम वेतन पाने वाले कर्मचारी अपने नगद खर्च से इलाज करा ही नहीं सकता है। और कर्मचारी राज्य बीमा सुविधा और दवाइयां समय पर उपलब्ध नहीं करा रहा है । इस योजना के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारी मरने के कगार पर है गम्भीर बिमारियों से जो कर्मचारी व उनके परिजन ग्रसित है जैसे कैसर ह्रदय रोग किडनी आदि उनकी हालत बहुत खराब है । युव जन सभा जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कोरोना महामारी के इस दौर मे मरीज ईलाज ना मिल पाने के कारण परेशान है जब प्रत्येक कर्मचारी से प्रत्येक माह कर्मचारी राज्य बिमा निगम का पैसा लिया जा रहा है तो प्रत्येक कर्मचारी मरीज व उनके परिजनो को ईलाज भी प्राथमिकता से मिलना चाहिए मरीजो का ईलाज सुनिश्चित करे अन्यथा समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी ।