Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को किया नमन…

ज्योती यादव, डोईवाला। उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर डोईवाला के अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र के निवासी राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी की स्मृति पर अठूरवाला विस्थापित के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, वर्तमान राजेश नेगी फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष करतार सिंह नेगी जी ने राजकीय इंटर कालेज अठुरवाला के समीप उत्तराखंड आंदोलनकारि शहीद राजेश नेगी जी कि प्रतिमा में पुजा पाठ, संकीर्तन करवा कर स्थापना दिवस मनाया वह उत्तराखंड आंदोलनकारीयों को सॉल भेंट कर सम्मानित किया।

जिसमें पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह नेगी ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा व डोईवाला विधानसभा के लिए गर्व की बात है कि अठूरवाला विस्थापित से उत्तराखंड आंदोलनकारी सहीद राजेश नेगी ने सहादत दी है।
कहा कि यह भी हमारे लिए शर्म की बात है कि क्षेत्रीय विधायक व स्थानीय प्रशासन प्रतिनिधि ने एक बार भी शहिद राजेश नेगी जी की प्रतिमा में पुष्प भेंट कर व शहिद राजेश नेगी जी के पारिवारो को सम्मानित करना उचित नहीं समझा वह कार्यक्रम के दौरान राजेश नेगी के परिवार जनों ने और ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांसुमन आर्पित किए।
व गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि राजेश नेगी की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस बीच कार्यक्रम के दौरान मौजूद शहीद के भाई मनोज नेगी, भाभी लक्ष्मी नेगी, बहन लता गुसाई व सरिता असवाल जी ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर नम आंखों से अपने भाई को याद किया
इस बीच मुख्य अतिथि रायपुर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रभु लाल बहुगुणा आंदोलनकारी रविन्द्र सोलंकी ,आंदोलनकारी मनोज नौटियाल,पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभालल ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, दिनेश डोभाल,अधिवक्ता मंजित सजवान, ममता नयाल , आशीष राणा, चंद्र प्रकाश काला, संजीव भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version