Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंगल पर हुई नमक की खोज ?

The US space agency NASA's Curiosity Rover satellite has recently discovered such organic elements (compounds) on Mars that have traces of geographic processes. Now NASA's team has found that organic salt (salt) can also be present on this red planet. If this evidence goes on to discover salt here, then the traces of life on this planet will become clear. NASA scientist James Lewis said after testing in the laboratory, there were indications of organic salt based on portable lab data on the Curiosity Rover. According to NASA, the presence of organic elements and salt process on this planet can take us to the traces of bacteria. The availability of salt reinforces the possibility of having the first organic material on Mars. Also, there is hope of life being possible even today. Life on Earth has been seen that relies on organic salt, oglets and acetates. Finding the organic molecule for exploration on Mars is a very important achievement for NASA, because only then will evidence of biological process be collected here. However, radiation on the surface of Mars can also pose a challenge for the destruction of the organic material.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के क्युरियोसिटी रोवर उपग्रह ने हाल ही में मंगल ग्रह पर ऐसे ऑर्गेनिक तत्व (कंपाउंड) खोज चुका है जिनमें भौगोलिक प्रक्रिया के निशान मिले। अब नासा की टीम ने पाया है कि इस लाल ग्रह पर ऑर्गेनिक सॉल्ट (नमक) भी मौजूद हो सकता है। यदि यह प्रमाण आगे चलकर यहां नमक की खोज कर लेते हैं तो इस ग्रह पर जीवन के निशान स्पष्ट हो जाएंगे।

नासा वैज्ञानिक जेम्स लुईस ने प्रयोगशाला में जांच के बाद कहा, क्युरियोसिटी रोवर में लगे पोर्टबल लैब डाटा के आधार पर ऑगैनिक नमक के संकेत मिले हैं।नासा के मुताबिक, इस ग्रह पर ऑर्गेनिक तत्वों व नमक प्रक्रिया की मौजूदगी जीवाणुओं के निशान तक हमें ले जा सकती है। नमक मिलने से मंगल पर पहले कभी ऑगैनिक सामग्री रहने की संभावना को बल मिलता है।साथ ही आज भी वहां जीवन के मुमकिन होने की उम्मीद जगाती है। धरती पर ऐसा जीवन देखा गया है जो ऑगैनिक नमक, ऑग्जलेट और एसेटेट पर निर्भर होता है।मंगल पर खोज के लिए ऑगैनिक मॉलिक्यूल मिलना नासा के लिए बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इसके बाद ही यहां जैविक प्रक्रिया के साक्ष्य जुटाए जा सकेंगे। हालांकि मंगल की सतह पर रेडिएशन से ऑगैनिक सामग्री के खत्म होने की चुनौती भी पेश आ सकती है।

Exit mobile version