Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सल्या-तुलंगा मोटरमार्ग बदहाल, जनता में रोष

ऊखीमठ। विकासखंड के अन्तर्गत सल्या-तुलंगा मोटरमार्ग की स्थिति बदहाल होने से क्षेत्रीय जनता में खासा रोष बना हुआ है। वहीं एक वर्ष पूर्व मोटरमार्ग पर हुए डामरीकरण उखड़ना शुरू हो गया है। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उक्त मोटरमार्ग पर हुए डामरीकरण की जांच की मांग भी की है। केदारघाटी के अन्तर्गत सल्या-तुलंगा मोटरमार्ग पर ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद निर्माण कार्य हुआ था। लेकिन वर्तमान में यह मोटरमार्ग की हालात काफी खराब बनी हुई है। मार्ग सल्याए तुलंगा एवं ल्वाणी समेत के आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है। मार्ग जर्जर होने से वाहन चालकों के साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ग्राम प्रधान तुलंगा नवीन रावत ने बताया कि सल्या.तुंलगा मोटरमार्ग पर संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है। मोटरमार्ग कई स्थानों पर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। इसके साथ ही कई स्थानों पर स्क्रबर, पुस्ते, नाली व साइडवॉल भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

Exit mobile version