Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सैफ अली खान ने लिया फिल्म की सुटिंग से अपने पिता की यादों का घर

संवाददाता : सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के बारे में कौन नहीं जानता। सैफ भी बीच-बीच में परिवार के साथ पैलेस में रहने आते हैं। सैफ के पिता के निधन के बाद यह पैलेज किराये पर दे दिया गया था जिसे सैफ ने पैसे देकर वापस लिया था। अब बताते हैं आपको कि कैसे सैफ ने फिल्मों में काम करके जो पैसे कमाए, उससे इस पैलेस को वापस लिया था। दरअसल, सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी पूरी कहानी बताई थी।

मिड डे को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, ‘जब मेरे पिता का निधन हो गया तब पटौदी पैलेस, नीमराना होटल को किराये पर दे दिया था। अमन, फ्रांसिस होटल चलाते थे। फ्रांसिस ने मुझसे कहा था कि अगर मुझे पटौदी पैलेस चाहिए तो मैं उन्हें बता दूं। मैंने कहा, हां, मुझे वापस चाहिए।’ इसके बाद उनकी कॉन्फ्रेंस हुई और उन्होंने मुझे कहा, अगर तुम पैलेस वापस चाहते हो तो तुम्हें हमें बहुत सारा पैसा देना होगा, जो मैंने फिर कमाए। सैफ ने बताया था कि उन्होंने फिल्मों से कमाए पैसों सो इस पैलेस को वापस लिया था।

Exit mobile version