Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सागर धनकड़ हत्याकांड – पुलिस ने सुशील कुमार को बनाया मुख्य आरोपी

Sagar Dhankar murder case: Delhi Police files 170-page chargesheet, made wrestler Sushil Kumar the main accused In this case, the problems of wrestler and Olympic medalist Sushil Kumar have also increased. Delhi Police has named Sushil Kumar as the main accused in the 170-page chargesheet. Crime Branch of Delhi Police has now added sections of robbery against Sushil Kumar. Sections 392 (robbery), 394 (causing hurt with robbery) and 397 (causing hurt with a weapon in the course of robbery) have been added against Sushil Kumar. Sushil robbed the mobiles of the victims along with the partner Were. Earlier, a case has been registered against Sushil Kumar under several sections including murder, attempt to murder, Arms Act, hostage, kidnapping and assault. On the other hand, Gujarat FSL has also said that the video of the beating of the victims at Chhatrasal Stadium is genuine. Nothing has been tampered with. A senior Delhi Police official said that the accused Sushil Kumar and Rohit Malik had looted the mobile of Vikas Doli and Ravindra. Both the mobile phones have been recovered from the possession of Rohit Malik. For this reason, sections of robbery have been imposed against Sushil Kumar and Rohit Malik. The video of the accused beating up the victims was sent by the crime branch to Gujarat FSL for investigation. Gujarat FSL has also said that the video is genuine and no tampering has been done against it. Earlier the crime branch had also got the video probed by FSL based in Rohini, Delhi. Rohini FSL also said that the video has not been tampered with. Crime branch officials said that the video was sent to Gujarat because Sushil Kumar was working in Delhi government and Rohini FSL works under Delhi government. Hence the video was sent to Gujarat for investigation.

सागर धनकड़ हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने फाइल की 170 पन्नों की चार्जशीट, पहलवान सुशील कुमार को बनाया मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस ने सोमवार दिन में सागर धनकड़ हत्याकांड मामले में रोहिणी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।  इस मामले में पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने 170 पन्नों की चार्जशीट में सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सुशील कुमार के खिलाफ अब लूट की धाराएं जोड़ दी हैं। सुशील कुमार के खिलाफ लूट की धारा 392(लूटपाट), 394(लूट के साथ चोट पहुंचाना) और 397(लूटपाट के दौरान हथियार से ऐसी चोट पहुंचाना जिससे पीड़ित की मौत हो जाए) जोड़ी हैं।सुशील ने साथी के साथ पीड़ितों के मोबाइल लूटे थे। इससे पहले सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, बंधक बनाने, अपहरण करने व मारपीट करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है। दूसरी तरफ गुजरात एफएसएल ने भी कहा है कि छत्रसाल स्टेडिमय में पीड़ितों की पिटाई की बनाई गई वीडियो असली है। उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुशील कुमार व रोहित मालिक ने विकास डोली व रविन्द्र का मोबाइल लूटा था। दोनों मोबाइल फोन रोहित मलिक के कब्जे से बरामद किए गए हैं। इस कारण सुशील कुमार व रोहित मालिक के खिलाफ लूट की धाराएं लगाई गई है। आरोपियों ने पीड़ितों की पिटाई करते हुए जो वीडियो बनाई थी उसे अपराध शाखा ने जांच के लिए गुजरात एफएसएल भेजा था। गुजरात एफएसएल ने भी कहा है कि वीडियो असली है और उसके खिलाफ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

इससे पहले अपराध शाखा ने रोहिणी, दिल्ली स्थित एफएसएल से भी वीडियो की जांच कराई थी। रोहिणी एफएसएल ने भी कहा था कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि वीडियो को गुजरात इसलिए भेजा गया था कि सुशील कुमार दिल्ली सरकार में नौकरी करता था और रोहिणी एफएसएल दिल्ली सरकार के तहत काम करती है। इसलिए वीडियो को जांच के लिए गुजरात भेजा गया था।

Exit mobile version