Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दुखद खबर: अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, 2 की मौत, 3 घायल

संवाददाता( देहरादून): उत्तराखंड में एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी हैं , जिसके चलते 2 व्यक्तियों की तो मोके पर ही मौत हो गयी। तथा 3 घायलों को अस्पताल के लिए ले जाया गया हैं।

जाने कहा की है घटना

थाना हाज़ा को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बामा गाड़ किमाड़ी रोड पर एक कार संख्या uk 17 j- 0466 खाई में गिर गयी हैं। सूचना प्राप्त होते ही मसूरी पुलिस फोर्स , फायर बिग्रेड ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों खाई से निकाला। जिसमे पता चला कि कार में कुल 5 लोग मौजूद थे, जिसमे से 2 व्यक्तियों को 108 द्वारा मोके पर मृत घोषित कर दिया गया था। अथवा 3 सदस्यों को घायल होने के चलते देहरादून अस्पताल भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान सागर धीमान निवासी चंद्रबनी रोड देहरादून उम्र 20 वर्ष तथा दूसरे मृतक की पहचान यश पुत्र रविदत्त निवासी आदर्श नगर रूड़की हरिद्वार उम्र 18 वर्ष पायी गयी हैं।

बताया जा रहा है कि सभी मसूरी घूमने आए थे तभी मसूरी से वापस किमाड़ी रोड होते हुए देहरादून जाते वक्त यह घटना घटी।

 

Exit mobile version