उत्तराखंड
दुखद खबर: घर में कैद हुए आंदोलनकारी का निधन नाम “BL SAKLANI”

संवाददाता(देहरादून):उत्तराखंड से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही हैं। जिसमें यह साफ तौर पर देखा गया हैं कि शहीद स्थल स्थित प्रार्थना घर में खुद को कैद करने वाले आंदोलनकारी इस दुनिया को अलविदा कह चुके है। इससे पहले भी वह कई बार के आंदोलनों का हिस्सा बन चुके हैं।(आगे पढे़)
आपको बता दे, बीते शुक्रवार को बीएल सकलानी ने आंदोलनकारियों समेत कुछ अन्य मांगों को लेकर स्वयं को हाथ में पैट्रोल लेकर कैद कर लिया था। सकलानी को बडी सूझबूझ से सुरक्षित कोतवाली पुलिस ने निकाल लिया था। वर्ष 2004 में सकलानी ने अपने घर बहुत बडी शहीदों की याद में एक स्मृति रूपी लाइब्रेरी भी तैयार की थी। बताया जाता है कि सकलानी को देर रात हृदय में समस्या के कारण अस्पताल लाया गया था। जहाँ उपचार के दौरान उन्होने दम तोड दिया। इस सूचना से आंदोलनकारियो में शोक की लहर फैल गई है।