उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

सैनिकों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादाई -बृजभूषण गैरोला

सैनिकों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादाई -बृजभूषण गैरोला

ज्योती यादव,डोईवाला। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लच्छीवाला शहीद स्मारक पहुंचकर देश के लिए बलिदान करने वाले शहीद लांस नायक गोवर्धन अधिकारी, सुधीर क्षेत्रीय और धीरज थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके निवास स्थान पर जाकर परिवार जनों को शॉल और पुष्प गुच्छे देकर सम्मानित किया।

विधायक गैरोंला ने कहा कि देश के लिए सैनिकों का बलिदान सर्वोपरि है इसे सदैव याद रखना चाहिए क्योंकि उनके बलिदान की बदौलत ही हम सुरक्षित हैं देश की रक्षा में सैनिकों का योगदान महत्वपूर्ण है गर्मी,बरसात व ठंड के मौसम में खुले आसमान तले रहते हुए सीमा पर डटे रहते हैं और जरूरत पड़ने पर देश के लिए जान की बाजी लगा देते हैं हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है और इसी कारण हर देश प्रेमी सैनिकों की जज्बे को सलाम करता है और उसके प्रति श्रद्धा का भाव रखता है।

मंडल अध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि सैनिकों के हौसले से ही देश की सीमाएं सुरक्षित है करोड़ों लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं इसलिए हम सभी का दायित्व है कि देश की सेवा के बाद रिटायर होकर कर लौटने वाले सैनिकों का सम्मान करें।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल,मंजू अधिकारी, रजनी अधिकारी,सचिन अधिकारी विनय सावन प्रेम सिंह पम्मी राज राजकुमार राज प्रताप बस्सी, गीता सावन,सुरेश अधिकारी,कमला छेत्री, बल बहादुर क्षेत्री, विजय छेत्री,निर्मला देवी, विक्रम नेगी, मनमोहन नौटियाल, प्रकाश कोठारी, सुंदर लोधी,हरविंदर सिंह हंसी, प्रदीप कुमार के अलावा भाजपा कार्यकर्ता,ग्रामीण और परिवारजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0