Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Russo-Ukraine War : सीएम धामी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों को आश्वस्त

Russo-Ukraine War

Russo-Ukraine War

Russo-Ukraine War : रूस ने कीव-खारकीव समेत कई यूक्रेनी शहरों में मिसाइल से हमला शुरू कर दिया है। जिससे स्थिति भयावह होती जा रही है। अभी भी यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में कई भारतीय फंसे हुए हैं। वहीं उत्तराखंड में भी अभिभावक अपने बच्चों के लिए चिंतित हैं।

Russo-Ukraine War : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट किया

इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर लगातार विदेश मंत्रालय से संपर्क किया जा रहा। सीएम अभिभावकों से धैर्य रखने और केंद्र से संपर्क कर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

Russo-Ukraine War : युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिक

इससे पूर्व बुधवार को युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क साधा। उन्होंने कहा कि राज्य के एक-एक नागरिक को सकुशल लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को लाने का अभियान शुरू कर दिया है।

Exit mobile version