Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून सोशल मीडिया में फैल रही लाॅकडाउन की अफवाह, DM बोले ध्यान मत देना !

Rumors of lockdown spreading on social media, DM said don't pay attention!

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कुछ राज्यों में रात के वक्त कई तरह की पाबंदियां लगानी शुरू कर दी गई हैं। लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे एक बार फिर कोरोना का खतरा भी बढ़ने लगा है। ऐसे में शासन और प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपली की है। इसके बाद सोशल मीडिया में प्रत्येक शनिवार ओर रविवार को पूर्ण बंदी को लेकर गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को सार्वजनिक बंदी को लेकर भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से अफवाह है इस क्रम में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया है अतः आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे भ्रामक समाचारों पर किसी प्रकार का भी ध्यान नहीं दिया जाए ।

Exit mobile version