Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रुद्रपुर महिला ने पहले बेटे की हत्या बाद में फंदे से लटक गई.

suicide

देहरादून :रुद्रपुर में दो मौतों का मामला सामने आया है। चचिया ससुर के घर आई ट्रांजिट कैम्प निवासी महिला ने देर राज पहले बेटे की तकिया दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे से लटक कर जान दे दी। सुबह फंदे से लटका देखकर घर में भूचाल मच गया,शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए, पड़ोस के निवासी ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे,पुलिस ने मामले की जानकारी ली और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्‍या और आतमहत्‍या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प निवासी मेवाराम टेलर्स मास्टर है। तीन दिन पहले उनकी 28 साल की पत्नी काजल और छह साल का बेटा कुलदीप खेड़ा वार्ड 19 निवासी चचिया ससुर के घर चले गए थे। बुधवार रात को सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। बताया जा रहा है कि देर रात काजल ने पहले अपने छह साल के बेटे कुलदीप की तकिया से मुहँ दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद कमरे के रोशनदान में फंदा लगाया और लटक गई।
गुरुवार सुबह चचिया ससुर और अन्य स्वजनों ने काजल को लटका देखा तो पैरों तले जमीन खिशक गई। यही नहीं मासूम कुलदीप भी मृत मिला। एसपी सिटी ममता बोहरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट संध्या कौशल. 

Exit mobile version