Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नशे के खिलाफ रुद्रपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हजारों के नशीले इंजेक्शन बरामद

Rudrapur - Continuous action is being taken by the police to prevent the increasing drug addiction in the state. The news is from Rudrapur where recently the police and health department team raided the house in Kheda and recovered intoxicating injections. Let us tell you that the price of these intoxicating injections is being told in thousands, while the police have also recovered some intoxicating pills along with these injections on the spot. The police have started the search for the accused by registering a case against the accused under the NDPS Act. Police say that the accused has already gone to jail due to narcotics. In fact, on receiving the information on Thursday, CO Amit Kumar, SDM Vishal Mishra, Kotwal Bijendra Shah, Rampura outpost in-charge Anil Joshi had raided a house in Kheda. The police had to wait for three hours for not having the key to the main gate. When a young man living in the house on rent reached the house late in the night with the key, the police had launched a search operation. During this, the police found some bags, which had been taken away. Here, the goods found in the bag were examined late in the night, then 50 dizapam, 50 broffin injections as well as 50 cc of anvil were recovered. Apart from this, 390 intoxicating pills were also found. On which the police registered a case against the landlord Kishan Gangwar son Satya Prakash under the NDPS Act.

रुद्रपुर – प्रदेश में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है । खबर रुद्रपुर से है जहां हाल ही में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेड़ा स्थित मकान में छापा मारकर नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं । आपको बता दें कि इन नशीले इंजेक्शन की कीमत हजारों में बताई जा रही है वहीं पुलिस को इन इंजेक्शन के साथ नशी कुछ नशीली गोलियां भी मौके पर बरामद हुई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है  ।पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी नशीले पदार्थों की वजह से जेल जा चुका है ।

दरअसल बीते गुरुवार को सूचना प्राप्त होने पर सीओ अमित कुमार, एसडीएम विशाल मिश्रा, कोतवाल बिजेंद्र शाह, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने खेड़ा स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई की थी। मुख्य गेट की चाबी न होने पर पुलिस को तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। देर रात मकान में किराए में ही रहने वाला युवक चाबी लेकर पहुंचा तो पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस को कुछ बैग मिले, जिसे कब्जे में ले लिया था।इधर, देर रात बैग में मिले सामान की जांच की गई तो उसमें 50 डाइजापाम, 50 ब्रोफिन के इंजेक्शन के साथ ही 50 सीसी एविल की बरामद हुई। इसके अलावा 390 नशीली गोलियां भी मिली। जिस पर पुलिस ने मकान स्वामी किशन गंगवार पुत्र सत्य प्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

Exit mobile version