उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

वेडिंग प्वाइंट की निर्माणधीन छत गिरी, बिहार के आठ श्रमिक घायल !

देहरादून: मोहब्बेवाला में निर्माणाधीन वेडिंग प्वाइंट की छत गिरने से आठ श्रमिक घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।  पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मोहब्बेवाला में निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिर गई है, जिसके कारण कुछ श्रमिक दब गए हैं।

सूचना पर चौकी प्रभारी आइएसबीटी मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि यहां पर वेडिंग प्वाइंट का निर्माण किया जा रहा था। श्रमिक पोर्च पर लेंटर का काम कर रहे थे, अचानक शटरिंग गिर गई। स्थानीय व्यक्तियों की मदद से शटरिंग के नीचे दबे श्रमिकों को बाहर निकाला गया। इस दौरान तीन श्रमिकों को निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया, जबकि पांच श्रमिकों को दून अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि विनोद अग्रवाल के वेडिंग प्वाइंट का निर्माण चल रहा है, जबकि निर्माण कार्य का ठेकेदार चंद्रपाल गोदारा है। वेडिंग प्वाइंट मालिक व ठेकेदार की ओर से सैटरिंग करने में घोर लापरवाही बरती गई है। गुणवता पर भी ध्यान देने के कारण यह हादसा हुआ है। निर्माण में लापरवाही बरतने पर वेडिंग प्वाइंट मालिक व ठेकेदार के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

हादसे में यह श्रमिक हुए घायल

राम विश्वास निवासी ग्राम हनुमान नगर जिला सीतामढ़ी बिहार। अरविंद निवासी ग्राम खुदवाड़ा जिला सीतामढ़ी बिहार। लड्डू साहनी निवासी ग्राम गोगरा जिला समस्तीपुर बिहार। शत्रुघ्न साहनी निवासी सेहरा जिला सीतामढ़ी बिहार। अशोक निवासी ग्राम हनुमान नगर जिला सीतामढ़ी बिहार। दीपक निवासी ग्राम हनुमान नगर जिला सीतामढ़ी बिहार। शंकर मांझी निवासी सीतामढ़ी बिहार के अलावा एक अज्ञात।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0